कसरावद। वृद्ध दिवस के 1 दिन पहले 60 साल के वृद्ध ने खाई तहसील परिसर के अंदर सल्फास की गोली

कसरावद। इसहाक पठान।
एसडीएम कार्यालय परिसर में एक कृषक ने अपनी जमीन पर निजी कंपनी द्वारा कब्जा किए जाने और बंटवारा प्रकरण का निराकरण नहीं होने से नाराज होकर किसान ने तहसीलदार के सामने सल्फास की गोली खाकर जान देने का प्रयास किया है। गंभीर हालत में उसे प्रशासनिक अधिकरियों ने अस्पताल पहुंचाया। किसान का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित किसानअंतरसिंह दरबार ने बताया कि भट्याण में उनकी करीब साढ़े 6 एक जमीन है, करीब 100 वर्षाे से पूर्वज इस पर खेती कर रहे थे, पिछले 6 साल से निजी कंपनी के संचालक ने करीब 4 एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है, वहां पौधे लगा दिए है। एसडीएम, तहसील कार्यालय में इसकी शिकायत की है, लेकिन उन्हें केवल चक्कर काटने के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। यहां बंटवारा प्रकरण लंबित है, जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगातार कर रहे प्रयासों के बाद भी जमीन मुक्त नहीं होने से लाचार होकर मुझे सल्फास खाकर जान देने की कोशिश करनी पड़ी।