देश-विदेशभोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बच्चों से भरी स्कूल बस नदी की बाढ़ के पानी में फंसी , 25 बच्चों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाया गया

भोपाल डेस्क।
बारिश से नदी नाले उफान पर है. इसी उफान में एक बच्चों से भरी स्कूली बस ड्राइवर लापरवाही से अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल तिलावाद शाजापुर की स्कूल बस बरसाती नाले में फस गई। यह कोई हादसा नहीं था बल्कि ड्राइवर ने जानबूझकर बस में सवार 25 मासूम विद्यार्थियों की जान खतरे में डाल दी थी। आपको बता दे कि हाईकोर्ट के अनुसार स्कूल बस और उसमें सवार विद्यार्थियों की जिम्मेदारी स्कूल संचालक की ही होती है। चाहे वह स्कूल बस किसी ठेकेदार की क्यों ना हो।
बताया गया है कि स्कूल बस बच्चों को लेकर बिकलांखेड़ी छोड़ने जा रही थी और नदी उफान पर आ गई थी। पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। नियम अनुसार ऐसी स्थिति में किसी भी यात्री वाहन को आगे बढ़ाना एक गंभीर अपराध है। बस के ड्राइवर ने नदी में बाढ़ होने के बावजूद बस को आगे बढ़ा दिया। बाढ़ के पानी में जाकर स्कूल बस फंस गई।
ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया-
स्कूल बस बच्चों को लेकर बिकलांखेड़ी छोड़ने जा रही थी और नदी उफान पर आ गई. बस चालक ने पुलिया पर पानी होने के बाद भी बच्चों से भरी बस को निकालने का प्रयास किया और बस नहीं निकल पाई और पानी में फंस गई. हालांकि ग्रामीणों की समझदारी से कोई भी बड़ा हादसा होने से टाल लिया गया. इस दौरान आधे घंटे तक बच्चों की जान पानी के बीच में फंसी रही.जैसे ही उफनते नाले पर स्कूली बस बंद हुई, वैसे ही बस में बैठे बच्चों ने चिलाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर नाले के किनारे पर खड़े ग्रामीणजनों ने अपने तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ग्रामीणों ने पहले रस्सी के सहारे स्कूल बस को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पानी का बहाव काफी तेज था। उसके बाद ट्रैक्टर की मदद से स्कूल बस को निकाला गया।रेस्क्यू ऑपरेशन में आधे घंटे से अधिक का समय लगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!