इंदौर सिमरोल कस्बे में ‘‘मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल’’ को सील किया गया
इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल कस्बे में ‘‘मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल’’ को सील किया गया है। इस निजी चिकित्सालय में अलग-अलग बीमारियों के मरीजों का विशेषज्ञों द्वारा अवैध रूप किया जाता है। अस्पताल को सील कर दिया गया।, जानकारी के अनुसार19 जुलाई मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बिना पंजीयन के अवैध तौर पर चलाए जा रहे एक निजी अस्पताल को प्रशासन ने सील कर दिया है। इसके साथ ही, अस्पताल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के संचालक के खिलाफ मध्यप्रदेश उपचर्या गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रशासन की जांच में पाया गया कि अस्पताल के पंजीयन का आवेदन अपूर्ण होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी पहले खारिज कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों को भर्ती किया जा रहा था और पैथोलॉजी लैब भी चलाई जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में समय सीमा पार चुकीं दवाइयां भी मिलीं जिन्हें मरीजों को दिए जाने पर उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था।