अलीराजपुर 2 पत्नियों ने जीता चुनाव 3 री पत्नी का चुनाव न लड़ पाने का अफसोश
अलीराजपुर. मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के पूर्व सरपंच समरथ मोरया इन दिनों काफी चर्चा में हैं. समरथ ने चुनाव से पहले औपचारिक समारोह में एक साथ तीन शादियां की थीं.हालांकि ये शादी 2003 में नानी, 2008 में मेला और 2017 में सकरी से शादी की थी। अब उनकी दो पत्नियों ने चुनाव जीत लिया है, दरअसल उनकी तीसरी पत्नी चुनाव नहीं लड़ सकी इस बात का अफ़सोस अभी है। समरथ पत्नियों की जीत के बाद पूरे गांव में घूम-घूमकर लोगों को मिठाइयां बांट रहे हैं और उन्हें दिल से बधाई दे रहे है. जानकारी के मुताबिक अलीराजपुर के नानपुर गांव के रहने वाले 35 साल के समरथ मोरया ने उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने शादी की थी. बताया जाता है कि 300 से ज्यादा लोगों की मौजदूगी में समरथ ने तीन युवतियों ने एक साथ शादी की थी. उनकी पत्नियों के नाम सकरी, मेला और नानी बाई है. इस शादी की इलाके में काफी चर्चा हुई थी.