नदी पार करने के दौरान पैर फिसला, बहाव में बहे युवक की मौत ,2 किलोमीटर तक बहा
खरगोन
राजपुरी गांव की नदी के तेज बहाव में बहने से युवक की मौत हो गई। सोमवार सुबह राजपुरा गांव निवासी कनिया भास्कर किराना दुकान से सामान लेने गया था। दुकान से लौटने के दौरान घर के पास ही बह रही छोटी नदी के किनारे से जा रहे थे। तभी अचानक पैर फिसला और वह नदीं में बहे चले गए।करीब 2 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकाला। लेकिन बाढ़ के पानी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।
कुछ दूरी पर लकड़ी पकड़ रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक को बहते देखा तो शोर मचाया और एक युवक छोटी नदी की बाढ़ में कुछ दूर तक भी गया लेकिन बहाव तेज होने के कारण कोई भी युवक को पकड़ नहीं पाया। करीब 2 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकाला। लेकिन बाढ़ के पानी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। तत्काल युवक को झिरन्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसका शव मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ।