मूंदी-पंधाना (खंडवा) नगर परिषद के नतीजे कल
खंडवा
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना में पंधाना व मूंदी नगर परिषद शामिल है। यहां कुल 15-15 वार्ड है। 13 जुलाई को यहां मतदान हुआ था, कल मतगणना होगी। बहुमत के आंकडे अनुसार अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 08 पार्षद होना जरुरी है मूंदी में उत्तमपाल तो पंधाना राम दांगोरे का भविष्य जुड़ा हुआ हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर नजर डाले तो जिला पंचायत में मांधाता विधानसभा के 04 वार्ड है, यहां 03 पर कांग्रेस व 01 वार्ड में भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी हुआ है। इसी तरह पंधाना विधानसभा में भी जिला पंचायत के 04 वार्ड आते है। यहां 03 भाजपा व 01 कांग्रेस के खाते में गया है। विपक्षी कांग्रेस भी बदलाव को लेकर आशान्वित है। नगर परिषद मूंदी के चुनाव में वार्ड 02 वार्ड 03, वार्ड 10, वार्ड 11, वार्ड 14 व वार्ड 15 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रभावी असर दिखाया है। निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों की जंग से 06 वार्डो में परिणाम किसकी झोली में जाएगा, यह कहना मुश्किल है। निर्दलीयों को सफलता मिली तो अध्यक्ष के निर्वाचन में उनकी भूमिका खास हो जाएगी।