भोपाल पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की
भोपाल:
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने सरेराह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पत्नी के प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी थी। वह कई दिनों से दोनों पर नजर रख रहा था। पूरी घटना भोपाल के सेमरा के कैलाश नगर इलाके की है। रात आठ बजे आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या हत्या चाकू मारकर की है।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ जब आरोपी वहां से भाग रहा था।और अशोका गार्डन पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी मूलतः ग्राम पीपलधार तहसील शमशाबाद जिला विदिशा का रहने वाला है, जिसका नाम सुनील मालवीय(32) है। आरोपी की शादी अरुणा राय से हुई थी
प्रेमी के साथ रह रही थी महिला
महिला अरुणा राय पीपलधार से एक महीने पहले अपने पति सुनील मालवीय को छोड़ आशिक राजेंद्र मालवीय के साथ भोपाल रहने आ गई थी। अरुणा राय और राजेंद्र मालवीय एक शादी समारोह में मिले थे और परिवार में दूर के रिश्तेदार भी लगते थे। इनमें प्रेम-प्रसंग हो गया था, जिसके बाद वह दोनों मजदूरी करने के लिए भोपाल आ गए। इसके बाद दोनों अशोका गार्डन के सेमरा क्षेत्र में रह रहे थे।