एमपी के कई जिलों में बिगड़े हालात, भोपाल में आज भी हो सकती है भारी बारिश
भोपाल: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 51 एमएम बारिश हुई है। सोमवार की रात भोपाल में भी जोरदार बारिश हुई है। सोमवार को भोपाल में सुबह से धूप और बादल के बीच आंखमिचौली चल रही थी। शाम से जोरदार बारिश शुरू हो गई।लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में स्थिति बिगड़ गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार प्रदेश में आज भी जोरदार बारिश होगी। सिवनी, बुरहानपुर और खरगोन समेत कई जिलों में बारिश से स्थिति बेकाबू है।मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में आज भी भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में आज भी अत्याधिक बारिश हो सकती है। सोमवार को सबसे अधिक खंडवा, खरगोन और धार जिले में बारिश रेकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने नर्मदापुरम, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में बीते 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार को सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक खंडवा में 60 एमएम, खरगोन में 36 एमएम और धार में 35 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई है।
इसके साथ ही सोमवार को सबसे अधिक बारिश सिवनी मालवा के बरघटन में 190 एमएम रेकॉर्ड की गई है। वहीं, करेली में 150 एमएम और सिलवानी में 120 एमएम बारिश दर्ज की गई है।