बड़वानी; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु किसान कराये ई-केवायसी – कलेक्टर
बड़वानी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाती है। योजना के तहत किसानो को अब तक 11 किस्तो का लाभ प्राप्त हो चुका है। माह जुलाई के पश्चात 12वीं किश्त का भुगतान किसानो को तब किया जायेगा, जबकि उनके बैंक खाते में आधार नम्बर से अपडेट होकर ई-केवायसी पूर्ण हो गया है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों का ई-केवायसी 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से किया जाये, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जाये। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि किसान बंधु ई-केवायसी हेतु ग्राम के पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी या ग्राहक सेवा केन्द्र पर से सम्पर्क कर सकते। साथ ही किसान भाई पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कार्नर एवं पीएम किसान एप से भी ईकेवासी घर बैठे कर सकते है।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने किसान बंधुओं से अपील कि है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के पात्र हितग्राही 31 जुलाई तक ईकेवासी एवं आधार को बैंक खाते से लिंक कराये। जिससे किसानो के खाते में 12वीं किश्त का भुगतान सुविधाजनक ढंग से हो सके।