बड़वानी हर घर तिरंगा अभियान में गर्व से फहराये तिरंगा-कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा
बड़वानी
जिले में भी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियो-कर्मचारियो, जनप्रतिनिधियो, एनजीओ, आमजनो को भी अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना है। जिससे अभियान के दौरान हमारे देश की आन-बान-शान हमारा तिरंगा हर घर पर लहलहाये ।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सोमवार को आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की बैठक के दौरान उक्त बाते अधिकारी द्वय ने कही। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों, विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों एवं वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े समस्त जनपद स्तरीय पदाधिकारियों से आव्हान किया कि हम सब कम से कम 5 झण्डे खरीदकर ऐसे लोगों को भेंट करे जो किसी कारणवश मानक स्तर का तिरंगा नही ले पा रहे है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान झण्डा संहिता का पालन करवाने के लिये प्रेरक भी बनाये जा रहे है जो प्रायः ग्राम के शिक्षक ही होंगे। जिससे वे ग्रामीणों को अभियान के बारे में विस्तार से बताकर उन्हे प्रोत्साहित कर सके कि वे अभियान के दौरान तिरंगे को पूरे मान-सम्मान के साथ अपने घरों पर फहराये। और गौरव का अनुभव करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, जनअभियान परिषद की जिला समन्वयक ज्योति वर्मा सहित एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि लोगों को मानक स्तर का झण्डा निर्धारित शुल्क पर मिले इसके लिए जिले में कार्यरत आजीविका मिशन की दीदीयों के माध्यम से पर्याप्त संख्या में राष्ट्रीय ध्वज बनवाये जा रहे है। यदि कोई इन्हे क्रय करना चाहते है तो वह ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री योगेश तिवारी से व्यक्तिगत या उनके मोबाईल नंबर 9340727108 पर संपर्क कर तिरंगे को क्रय कर सकते है। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के मद्देनजर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर सचिव एवं रोजगार सहायक तथा स्कूलों में शिक्षक तथा नगरीय क्षेत्रो में नगर निकायो के सीएमओ के पास भी पर्याप्त संख्या में झण्डे उपलब्ध रहेंगे। जिन्हे कोई भी सशुल्क ले सकता है।
कलेक्टर ने तय किया तिरंगे का निर्धारित शुल्क
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी की सहमति से 20ग30 के झण्डे का मूल्य 28 रुपये तथा 10ग15 के झण्डे का मूल्य 18 रुपये प्रति नग निर्धारित किया है।
बैठक के मुख्य बिन्दु
– बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भारतीय ध्वज संहिता 2002 में सन् 2021 में संशोधन किये है। जिसके कारण अब राष्ट्रीय ध्वज हाथ से बुने एवं काते हुये कपड़े के साथ ही मशीन द्वारा सूती, पॉलिस्टर, ऊनी, रेशमी, खादी के कपड़ो से भी बनाया जा सकता है।
– जिले में संचालित निजी संस्थाओ, उद्यमियो, विभिन्न व्यवसायी समूहो आपस में समन्वय कर जगह-जगह निःशुल्क ‘‘इच वन-गिफ्ट वन‘‘ अभियान भी चलाये। जिससे तिरंगा अभियान अच्छी तरह से संचालित हो सके।
– अभियान के दौरान जब प्रेरक ग्राम में जाये तो ग्रामीणों को यह जानकारी दे कि तिरंगे को फहराते समय यह ध्यान रखा जाये कि केसरिया रंग की पट्टी सबसे उपर होनी चाहिए।
– एनजीओ के पदाधिकारी ग्रामीणों को यह भी जानकारी दे कि तिरंगे को पूरे मान-सम्मान के साथ देश भक्ति भावना से सूर्योदय के साथ अपने घरो पर फहराये तथा सूर्यास्त के बाद तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखे।
– तिरंगे को मोड़े नही जिससे न तो उस पर सिलवटे आये और ना ही तिरंगा फटने पाये।
– तिरंगे को कचरे या कूड़े में फेंके नही।
– तिरंगे को उपयोग के पश्चात् धोकर पुनः उपयोग के लिए सुरक्षित रखा जाये।
– बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान तथा भारतीय ध्वज संहिता के संबंध में यदि किसी को शंका है या कुछ ओर जानना चाहता है तो वह भारत सरकार की वेबसाईट ंउतपजउंीवजेंअण्दपबण्पद पर प्राप्त कर सकता है।
– अभियान के दौरान जिले में संचालित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स, वीडियों को भी वेबसाईट पदकपंज75ण्उचण्हवअण्पद पर भी अपलोड किये जाये। जिससे विश्व में कही पर भी रहने वाला व्यक्ति अपने जिले में संचालित इन गतिविधियों को सहजता से देख सके।