बड़वानी; सोसायटी गठन के पश्चात विधि-विधान अनुसार क्रियाकलाप न होने पर 14 संस्थाओ को जारी हुआ अंतिम शोकाज नोटिस
बड़वानी
सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री सुरेश सांवले ने जिले की 14 सहकारी संस्थाओं को मध्यप्रदेश सहकारी समितियॉ अधिनियम 1960 की धारा 69(3) के तहत कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर परिसमापन में लाने हेतु 1 माह में प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने का समय दिया है।
संबंधित कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार यह शोकाज नोटिस संस्थाओं को विगत वर्षो सेे अकार्यशील होकर निष्क्रिय होने, अपने सदस्यो के हित में कोई कार्य नही करने, संस्था के उद्देश्य की पूर्ति न होने, विगत 5 वर्षो में निर्वाचन न होने के कारण दिया है।
इन समितियो को मिला शोकाज नोटिस
श्री मुकेश कुशवाह भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक लव कुश साख सहकारी संस्था मर्यादित राजपुर, श्री दिलीप पाटीदार भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक बंकिम साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्री मोहन मोती पटेल भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक कनक साख सहकारी संस्था मर्यादित भातकी, श्री आनन्द गुप्ता भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक तुलसी साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्री आनन्द हल्दीवाल भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक वैष्णवी साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्री अभिषेक फडनीस भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक श्री सांवरिया सेठ साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्री आकाश पाटीदार भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक श्री फल साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, श्री हिरालाल पाटीदार भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक मॉ रेवा साख सहकारी संस्था मर्यादित अंजड, श्री दिनेश पाटीदार भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक श्री तिरूपति साख सहकारी संस्था मर्यादित अंजड, भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक विश्वास साख सहकारी संस्था मर्यादित ठीकरी, श्री पुरुषोतम मुकाती भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक हनुमंता साख सहकारी संस्था मर्यादित बड़वानी, भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक श्रद्धा साख सहकारी संस्था मर्यादित पाटी भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक ख्वाजा नायक आजिविका बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित सेकड़ मोहाली, भूतपूर्व अध्यक्ष / प्रबंधक मॉ बिजासनी महिला उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित राजपुर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।