बुरहानपुर, खंडवा और सतना में बीजेपी जीती, इंदौर में भाजपा जीत के करीब, सिंगरौली से AAP का भी खाता खुला
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में चल रहे वोटों की गिनती के परिणाम सामने आने लगे हैं। बुरहानपुर, खंडवा औ सतना में बीजेपी जीत गई है, जबकि इंदौर, सागर, भोपाल और उज्जैन में उसके महापौर उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी का भी खाता खुल गया है। सिंगरौली से ‘आप’ उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9159 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस के प्रत्याशी जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं।
बुरहानपुर में बीजेपी की प्रत्याशी माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज अंसारी को कांटे की टक्कर में 542 वोटों से हराया। बुराहनापुर में AIMIM उम्मीदवार 10 हजार से ज्यादा वोट ले गया, जिससे माधुरी पटेल की राह आसान हो गई। सतना में भाजपा के योगेश ताम्रकार ने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को 24400 वोटों से हराया।
महापौर के दावेदारों की क्या है स्थिति
-खंडवा में भाजपा प्रत्याशी अमृता यादव जीत गई हैं। उन्होंने कांग्रेस की आशा मिश्रा को 19765 वोटों से हराया। यहां से AIMIM प्रत्याशी कनीजा बी 9601 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं।
-सतना से भाजपा महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार कांग्रेस प्रत्याशी से 24 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं।
-इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव एक लाख से ज्यादा वोट से आगे हैं। यहां से कांग्रेस की ओर से विधायक संजय शुक्ला मैदान में हैं।
-उज्जैन से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने 1158 वोटों बढ़त बना ली है, पोस्टल मतों की गिनती में कांग्रेस के महेश परमार आगे थे।
सिंगरौली महापौर चुनाव में आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल 9159 वोटों से जीती हैं। उन्हें कुल 34038 वोट मिले, दूसरे नंबर पर भाजपा के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा रहे जिन्हें 24879 वोट मिले।
-जबलपुर नगर निगम के महापौर की कुर्सी बीजेपी के हाथों से जाती नजर आ रही है। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू बीजेपी के जितेंद्र जामदार से 34 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
-अभी तक की मतगणना के बाद कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शोभा सिकरवार भाजपा की सुमन शर्मा से 18,839 मतों से आगे चल रही हैं।
– प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहाके 459 वोटों से आगे चल रहे हैं।
मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों का क्या है हाल
नगर निगम बीजेपी कांग्रेस अन्य आगे/जीते
भोपाल मालती राय विभा पटेल बीजेपी
इंदौर पुष्यमित्र भार्गव संजय शुक्ला बीजेपी
जबलपुर जितेंद्र जामदार जगत बहादुर सिंह कांग्रेस
ग्वालियर सुमन शर्मा शोभा सिकरवार कांग्रेस
खंडवा अमृता यादव आशा मिश्रा बीजेपी
छिंदवाड़ा आनंद धुर्वे विक्रम अहाके कांग्रेस
उज्जैन मुकेश कटवाल महेश परमार बीजेपी
बुरहानपुर माधुरी पटेल शहनाज अंसारी बीजेपी
सतना योग्रेश ताम्रकार सिद्धार्थ कुशवाहा बीजेपी
सागर संगीता तिवारी निधि जैन बीजेपी
सिंगरौली चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा अरविंद चंदेल रानी अग्रवाल (AAP) आप