बड़वानी; नवगठित नगरीय निकाय में वोटो की मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारियो को रविवार को दिया जायेगा प्रशिक्षण

बड़वानी
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत नवगठित नगर परिषद ठीकरी व निवाली बुजुर्ग मे 20 जुलाई को निकाय स्तर पर होने वाली मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियो को रविवार 17 जुलाई को संबंधित निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा ने मतगणना हेतु नियुक्त कर्मियो को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। साथ ही नियुक्त मास्टर ट्रेनरो को भी निर्देशित किया है कि वे प्रशिक्षण के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रतिभागियो को प्रत्येक बिन्दु पर प्रशिक्षण देंगे। जिससे मतगणना कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके ।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे से सामुदायिक भवन ठीकरी एवं बालक उत्कृष्ट विद्यालय निवाली में आयोजित किया गया है। उक्त समय के पूर्व प्रतिभागियो एवं मास्टर टेªनरो को प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में निर्वाचन प्रावधान अनुसार कठौर कार्यवाही की जायेगी ।