सेंधवा। पितांबराधाम में गुरू पूजन कर पाया आशिर्वाद

सेंधवा।
गुरू शिष्य परंपरा का पर्व गुरू पूर्णिमा बुधवार को हर्षाेल्लास से मनाया गया। गुरु दर्शन के साथ शिष्यों ने अपने दिन की शुरूआत की। कई स्थानों पर गुरूओं की उपस्थिति में संक्षिप्त धार्मिक कार्यक्रमों का आयेाजन भी किया गया। शहर से सात किमी दूर गायत्रीधाम जामली में श्रद्धालुओं ने पूजन कर प्रसादी ली। एबी रोड खडकिया स्थित श्रीपितांबराधाम में भी मां बगलामुखी का पूजन कर आरती हुई। यहां मारीशस से पधारे आचार्य श्री नागेंद्र शर्माजी का अनुयायियों ने पाद पूजन कर आशिर्वाद लिया। इस अवसर हवन अनुष्ठान और आरती के बाद भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया। इसी प्रकार शहर के तलावडी क्षेत्र स्थित श्री साईं मंदिर में श्री सत्य साईं सेवा समिति ने गुरूपूर्णिमा पर महाआरती के बाद खिचडी प्रसादी का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति सदस्य कमलेश देशमुख, गोपाल मोरे, भीकू सोनी, मनोज सोनोने, गणेश चौधरी, राजू पाटील और सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
