बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा नए शिक्षणसत्र शुरू शासकीय माध्यमिक एवम् प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठको को एक आवश्यक बैठक

सेंधवा।
नए शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही शासकीय माध्यमिक एवम् प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठको को एक आवश्यक बैठक जनशिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रखी गई जिसमें प्रमुख रूप से नवागत विकास खंड स्त्रोत समन्वयक , सुरेश खन्ना ,अकादमिक समन्वयक ,सुखदेव आर्य ,दयाराम बिर्ले,जनशिक्षक ,देवरे सर ने सभी शिक्षकों को नए सत्र में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर समीक्षा कर समय सीमा के उक्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए जिसमें प्रमुख रूप से ,मध्यान्ह भोजन नए मीनू अनुसार,कक्षा 1,6,9 में शत प्रतिशत एडमिशन ,बाकी बचे शेष बच्चो को मूंग वितरण,शाला मानितारिंग ,शिक्षकों की उपस्थिति , बेस लाइन टेस्ट , प्रोड़ शिक्षा एप्प में नवसाक्षरों की प्रविष्टि ,11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान ,प्रतिदिन उपस्थिति , शाला संचालन 10.30 बजे 4=30तक, शाला समय सारणी,एप्प से बच्चो की नियमित एप्प के द्वारा उपस्थिति ,यू दायिस सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नियमनुसार समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ,
बैठक में जनशिक्षा केन्द्र सेंधवा के शिक्षक ,रोहित दास चौहान,दिलीप भंवर,शरद पाटिल,राखी कौसल ,सरोज सेंगर ,जगदीश वाघरे,इशरत शैख,रेणुका दीक्षित,उमेश अवसे, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!