शाजापुर घटिया सड़क निर्माण की शिकायत कलेक्टर , सी ऍम औ को फ़ोन लगा के विधायक जी ने
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी काफी गुस्से में नजर आये। उन्होंने कलेक्टर , सी ऍम औ को फ़ोन लगा के घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की। शाजापुर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है रोड की घटिया क़्वालिटी को देखकर भड़के हुए है। कुछ लोगों का हवाला देकर कलेक्टर से फोन पर कह रहे हैं कि मेरा बस चले तो उन्हें मैं मुर्गा बना दूं।
इतना ही नहीं विधायक जी ने नगर पालिका पर भ्रस्ट्राचार का आरोप लगाते हुए पूरी रोड तोड़ने की नसीयत दे डाली। मसला शाजापुर जिले के कालापीपल का है
कलेक्टर को फोन
कुणाल चौधरी पोलाय कला नगर में निरीक्षण पर निकले थे. वहां सड़क के घटिया निर्माण को देखकर वो इंजीनियर, सीएमओ पर जमकर भड़के. चौधरी ने निर्माणाधीन सड़क पर कार्यकर्ताओं के बीच खड़े होकर शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को फोन लगा दिया. उन्होंने कहा यह जनता के पैसे की खुली लूट है. सड़क निर्माण के नाम पर डाका डाला जा रहा है. विधायक ने कहा मैं खुद बीई सिविल इंजीनियरिंग पास हूं.