संत पूर्णानंद बाबा का अभिषेक गुरुपूर्णिमा पर होगा और पूजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे, महाप्रसादी का होगा वितरण

खरगोन।
निमाड़ के संत पूर्णानंद बाबा की तपोभूमि इंद्रटेकड़ी पर 13 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर बाबा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र सहित आसपास गांव से श्रद्धालु पहुंचते है। गुरूपुर्णिमा पर सुबह 8 बजे से गुरू आराधना और अभिषेक पूजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे महाआरती होगी। इसके बाद मंदिर में महाप्रसादी वितरित की जाएगी। उल्लेखनिय है की बाबा की तपोभूमि पर गुरूपूर्णिमा पर प्रतिवर्ष हजारों श्रध्दालू दर्शन के लिए आते है। इसके साथ ही जिले में स्थित आश्रम, मठ और मंदिरों में गुरु पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मंदिरों और आश्रमों के आकर्षक साज-सज्जा की गई है। चार दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत रामायण महायज्ञ का मंगलवार को समापन हो गया। रामायण यज्ञ में रामचरित मानस के प्रत्येक दोहे एवं चौपाइ के स्वर पर हवन कुंड में आहुति डाल कर निमाड़ की समृध्दि एवं उन्नति एवं अच्छी वर्षा की कामना की गई। इंद्रटेकड़ी पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव का यह 20 वां वर्ष है। महोत्सव के तहत मंदिर में 20 वर्ष से रामायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।