बड़वानी ; नगर निकाय के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने विडियों कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश

बड़वानी जिले की नव गठित नगर परिषद ठीकरी एवं निवाली बुजुर्ग में 13 जुलाई केा होने वाले मतदान के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला् ने विडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने बताया कि दोनों नगर निकायों के 38 मतदान केन्द्रों पर 13 जुलाई को मतदान होना है। इस संबंध में उन्होने ठीकरी एवं निवाली अनुभाग के नगर निकाय क्षेत्र में चलने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई ।
इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता का पालन, अवैध गतिविधयों के विरूद्व कार्यवाही, चुनावी प्रतिद्वंता व उपद्रवी-असामाजिक तत्व जो चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते है, उनकी सघन चेकिंग कर उन्हे चिन्हित कर उनके विरूद्व कठोर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। जिससे चुनाव शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न करवाया जा सके ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ठीकरी सम्पूर्ण अनुभाग के प्रभारी डीएसपी श्री कुंदन मण्डलोई एवं निवाली सम्पूर्ण अनुभाग के प्रभारी एसडीओपी राजपुर श्री रोहित अलावा को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक निर्देश दिये गये । वीडियो कांफ्रेंसिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरडी प्रजापति, एसडीओपी बड़वानी श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी राजपुर, श्री रोहित अलावा, डीएसपी अजाक, श्री कुंदन मण्डलोई, रक्षित निरीक्षक, श्री इ्ंनोद रंधावा, चुनाव सेल प्रभारी, निरीक्षक, बलदेव सिंह मुजाल्दा, थाना प्रभारी निवाली, निरीक्षक, विनय आर्य, थाना प्रभारी ठीकरी, निरीक्षक, अजय राजौरिया, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक, रितेश खत्री, उप निरीक्षक (अ) योगेन्द्र देव उपस्थित रहे ।