बड़वानीमुख्य खबरे

सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा का शपथ विधि समारोह संपन्न, तायल ने ली नवनियुक्त क्लब अध्यक्ष पद की शपथ

सेंधवा।
शिक्षा शिक्षक, संत, पंथ, ज्ञानी, ध्यानी या मनीषी ही नहीं देते हैं। शिक्षा साधारण से साधारण व्यक्ति या छोटा बच्चा भी दे सकता है, और वह हमारे जीवन की दिशा एवं दशा बदल सकता है। खुशियाँ हमारे चारों ओर बिखरी पड़ी हैं, उन्हें ढूँढो और बाँटते रहो ।जब भी कोई तनाव हो परेशानी हो ऐसे में ऐसा स्त्रोत या जरिया खोजे जो तुम्हें इन परेशानियों से उबार सके। यह बात पुणे महाराष्ट्र से विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित लायंस इंटरनेशनल क्लब के पास्ट मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट 3234 D- 2 के गवर्नर द्वारका प्रसाद जालान ने व्यक्त किए।

अवसर था लायंस क्लब सेंधवा डी 3233 -जी-1 की 2022 -23 हेतु गठित कार्यकारिणी के शपथ विधि समारोह का। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा गठित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह बहुत ही भव्य और ऐतिहासिक रूप में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ क्लब की परंपरा अनुसार ध्वज वंदना एवं विश्व शांति हेतु मौन के साथ हुआ। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपाल तायल ने अपने स्वागत भाषण के साथ अतिथि परिचय दिया। इसके पश्चात निवृत्तमान अध्यक्ष श्री सुनील छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल में क्लब द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी और अपने साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर शपथ अधिकारी द्वारका प्रसाद जालान ने नवीन संचालक मंडल के अध्यक्ष के रूप में श्री श्याम तायल, सचिव श्यामसुंदर तायल, कोषाध्यक्ष डाॅ. अतुल पटेल, प्रथम उपाध्यक्ष अजय झँवर, द्वितीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,तृतीय उपाध्यक्ष डाॅ.अतुल शाह, टेमर नितेश तायल, टेलटि्वटर नीलेश मंगल तथा सदस्य के रूप में अजय मित्तल, गोपाल तायल, महेंद्र जायसवाल, स्वप्निल सोनी, भाईलाल पटेल, अंबालाल शाह, दीपक राजपाल, नीलेश जैन, डॉ. गिरीश कानूनगो, सौरभ तायल को लायंस इंटरनेशनल क्लब द्वारा निहित दायित्व एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई और इस नवीन कार्यकारिणी को उत्कृष्ट सेवा कार्य कर सेंधवा क्लब को ऊँचाइयाँ प्रदान करने हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर निवॄत्तमान अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अध्यक्षीय पीन देकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा।
Ĺĺनवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम तायल ने आगामी वर्ष के सेवा कार्यो की रूपरेखा एवं प्राथमिकताएँ निश्चित करते हुए कहा कि इस वर्ष सेवा गतिविधियों में स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। शपथ अधिकारी ने गोपाल तायल को पीएमजेएफ एवं श्यामसुंदर तायल, नितेश तायल, निलेश तायल को एमजेएफ की पीन लगाकर सम्मानित किया, साथ ही योगेश अग्रवाल, सचिन गोयल एवं त्रिशांक तायल को लायंस क्लब के नवीन सदस्य की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा क्लब के गौरव पुरुष बनवारीलाल लाल मित्तल जी को उनकी सेवा, समर्पण से क्लब को सफलता के शिखर पर पहुँचाने हेतु दिए गए अमूल्य योगदान के लिए उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार संस्था में कार्यरत ड्रायवर इलियास चाचा, शकील कुरेशी एवं बस सहायक ईश्वर सोनाने और भोलाराम को भी उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय सिंह सेंगर ने भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लायंस क्लब सेंधवा अपने सेवा के जज्बे को कायम रखें और देश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्लब की पहचान बनाए। इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल क्लब के प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा, रीजन चेयर पर्सन राम जी जाट, नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, बड़वानी, इंदौर, जलगांव, धूलिया, दोंडाईचा, से आए हुए लायंस क्लब के सदस्य और लायंस क्लब के पूर्व वर्तमान सदस्यों के साथ गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!