बड़वानीमुख्य खबरे
बिजासन घाट में ट्रक ने मारी यात्री बस को टक्कर, 20 घायल

बिजासन घाट। विशाल जायसवाल।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक तीन बिजासन घाट पर एक ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत में दर्जनों लोग घायल हो गए, बता दे कि ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मारी जिससे ट्रक ओर बस रांग साईड जा कर पलट गई। बताया जा रहा हैं की बस राजस्थान के सिकर से महाराष्ट्र के पूना जा रही थी। वहीं बस में करीब 60 यात्री बैठे थे। जिसमें से लगभग 20 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में बच्चे व महिला भी शामिल हैं। 8 यात्रियों की हालात गंभीर बताई जा रही हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। बता दे बिजासन घाट में आलू से भरे ट्रक का अचानक संतुलन बिगड़ने पर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बिजासन ग्रामीण थाना पुलिस मोके पर पहुंची ओर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सेंधवा सिविल अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका उपचार जारी हैं।