बड़वानीमुख्य खबरे
खेतिया। सडक से उतर पेड से टकराई यात्री बस, बडा हादसा टला

खेतिया। सतीश केवट
खेतिया से इंदौर जा रही यात्री बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सडक से नीचे उतर गई। हादसा निवाली और सेंधवा के मध्य ग्राम सिलदड में हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार यात्रियों को मामूली चोट आई है, किसी को भी गंभीर चोट की सूचना नहीं है। जानकारी अनुसार राजमंदिर ट्रेवल्स की यात्री बस खेतिया से इंदौर जाते समय सिलदड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। घटना के बाद सवारियों को अन्य बस से रवाना किया गया।