भोपालमुख्य खबरे
5 करोड़ 71 लाख मूल्य की मदिरा जब्त

भोपाल डेस्क.
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से एक जुलाई 2022 तक प्रदेश में 50 हजार 385 बल्क लीटर मदिरा जप्त की गयी है। जप्त की गयी मदिरा का अनुमानित मूल्य 5 करोड़ 71 लाख 61 हजार 188 रूपये है। सर्वाधिक 13 हजार 29 बल्क लीटर मदिरा धार में जप्त की गयी है।