भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे
भोपाल शताब्दी 70 रूपये चुकाने पड़े एक कप चाय के सर्विस चार्ज के नाम पर गड़बड़झाला

भोपाल शताब्दी ट्रेन में सफर करते हुए अक्सर यात्री चाय पीना पसंद करते हैं. राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन में वैसे तो खाना-पीना फ्री में यात्रियों को मुहैया कराया जाता है. लेकिन अगर किसी यात्री ने फूड ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं किया है तो उसके पास ट्रेन में खाना खरीदने का विकल्प होता है. शताब्दी एक्सप्रेस में दिए गए एक कप चाय के बिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी की आलोचना
दरअसल, दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने चाय के बिल की तस्वीरें शेयर की है. बिल के मुताबिक 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज यानी कुल मिलाकर 70 रुपये वसूले जा रहे हैं. रेलवे द्वारा चाय पर 50 रुपये का टैक्स वसूले जाने से लोग काफी गुस्से में है।