बड़वानीमुख्य खबरे
सेंधवा में 03 जुलाई को होगा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना आयोजन
सेंधवा
मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सेंधवा में 03 जुलाई को मण्डी प्रांगण में 130 जोड़़ो का विवाह होगा।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि वे इस आयोजन के दौरान स्थानीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित करायेंगे। वही आयोजन में किसी अपात्र जोड़े का विवाह न हो यह भी सुनिश्चित करायेंगे।
जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ श्री आरके जैन ने बताया कि उक्त विवाह आयोजन के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उनके मताहत कई सहायक अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिससे उक्त आयोजन आयोग के दिशा निर्देशानुसार सम्पन्न हो सके।