बड़वानी; किसान भाई उर्वरक खरीदने पर पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे-उप संचालक कृषि

बड़वानी ब्यूरो
जिले के किसानों द्वारा खरीफ फसलों की बोनी का कार्य किया जा रहा है । किसानों को उनकी मांग अनुसार पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जिले की सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के पास उर्वरक का भण्डारण कराया गया है। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। किसान भाईयों से अपील की जाती है कि वे उर्वरक खरीदने पर पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें ।
जिला विपणन अधिकारी, बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के डबल लॉक केन्द्रों में यूरिया 4178 मे. टन, डीएपी 715 मे. टन, पोटाश 106 मे. टन, कॉम्पलेक्स 122 में, टन व सिंगल सुपर फॉस्फेट 1507 मे. टन उपलब्ध है । तथा निजी डीलरों के यहां यूरिया 5945 मे. टन, डीएपी 715 मे. टन, पोटाश 785 मे. टन, कॉम्पलेक्स 586 में. टन व सिंगल सुपर फॉस्फेट 3366 मे. टन का स्टॉक हैं।
उन्होने बताया कि शासन द्वारा यूरिया 45 किलो की भर्ती हेतु रू. 266.50 प्रति बेग, डीएपी 50 किलो की भर्ती हेतु रू. 1350 प्रति बेग, पोटाश 50 किलो की भर्ती हेतु रू. 1700 प्रति बेग, एनपीके 12ः32ः16 हेतु रू. 1470 प्रति बेग, एनपीके 10ः26ः26 हेतु रू. 1470 प्रति बेग, एसएसपी (पावडर) हेतु रू. 425 प्रति बेग, एसएसपी (दानेदार) हेतु रु. 465 प्रति बैग, बोरोनेटेड एसएसपी (पावडर) हेतु रू. 456.50 प्रति बेग, बोरोनेटेड एसएसपी (दानेदार) हेतु रु. 498.50 प्रति बेग निर्धारित की गई है। उक्त दर से अधिक पर उर्वरक की खरीदी न करें । यदि कोई दुकानदार निर्धारित से अधिक मांग करता है, तो उसकी सूचना तत्काल ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अलावा कार्यालय उप संचालक कृषि बड़वानी के दूरभाष क्रमांक 07290-222472 पर सूचना दे सकते है।