समाजसेवी जगदीशचंद्र शर्मा होंगे ‘रामेश्वर पटेल अलंकरण’ से सम्मानित
बचपन की दोस्ती को सलाम, भावपूर्ण आयोजन 1 मई को सांईधाम मंदिर में

समाजसेवी जगदीशचंद्र शर्मा होंगे ‘रामेश्वर पटेल अलंकरण’ से सम्मानित
बचपन की दोस्ती को सलाम, भावपूर्ण आयोजन 1 मई को सांईधाम मंदिर में
इंदौर।बचपन की दोस्ती की मिसाल कायम करते हुए एक प्रेरणादायक आयोजन होने जा रहा है। श्री गीता रामेश्वरम् ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी एवं वरिष्ठ शिक्षक जगदीशचंद्र शर्मा को ‘रामेश्वर पटेल अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 1 मई 2025 को उनके 84वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।
आयोजन पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल के पुत्र सत्यनारायण पटेल द्वारा अपने पिता के अभिन्न मित्र रहे जगदीशचंद्र शर्मा के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर पटेल परिवार के साथ-साथ उनके आत्मीय जन एवं मित्र भी सम्मिलित होंगे।
कार्यक्रम 1 मई को सांय 7 बजे, बिचौली मर्दाना स्थित सांईधाम मंदिर में भव्य रूप से सम्पन्न होगा, जिसमें मालवीय भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पटेल परिवार के निकट सहयोगी मदन परमालिया ने बताया कि यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह है, बल्कि मित्रता, निष्ठा और कृतज्ञता का प्रतीक भी है।
84 वर्षीय जगदीशचंद्र शर्मा वर्षों तक ब्रह्मलीन बाबूजी रामेश्वर पटेल के साथ उनके सामाजिक कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय रहे। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं और बाबूजी के सपनों को आगे बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल ने भावुक होते हुए कहा, “हमारे पिता और जगदीश अंकल की दोस्ती दांत-कटी रोटी जैसी थी। आज उन्हें सम्मानित कर हम उनकी निष्ठा, सेवा और दोस्ती के प्रति सच्ची भावना को नमन कर रहे हैं।”
ट्रस्ट की ओर से यह संदेश भी दिया गया कि, “आपका सानिध्य और प्रेरणा हमें सदा मिलती रहे, आज इस शुभ अवसर पर हम यही कामना करते हैं कि आप सदा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।”