ट्रैफिक पुलिस ने बिना नम्बर गाड़ी को रोका, निकली चोरी की। गाड़ी चालक भागा तो फिर पकड़ा गया।
लगातार यातायात पुलिस द्वारा अमानक नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर की जा रही कार्यवाही में संदिग्ध वाहन आ रहे पकड़ में

ट्रैफिक पुलिस ने बिना नम्बर गाड़ी को रोका, निकली चोरी की। गाड़ी चालक भागा तो फिर पकड़ा गया।
1 साल पहले भंडारा प्रसादी लेने गए युवक की बाइक हुई थी चोरी।
लगातार यातायात पुलिस द्वारा अमानक नम्बर प्लेट, बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर की जा रही कार्यवाही में संदिग्ध वाहन आ रहे पकड़ में
इंदौर शहर के सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात हेतु नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा सघन यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
रेडिसन चौराहे पर यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। एसीपी मनोज कुमार खत्री यातायात -जोन 2 के नेतृत्व व यातायात निरीक्षक श्रीमति रेखा सिंह की उपस्थिति में इस अभियान के अंतर्गत रेडिसन पर अमानक नंबर प्लेट अथवा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी सख़्त कार्रवाई की जा रही है ।
एक बिना नंबर प्लेट का वाहन स्टार चौराहे की ओर के सिग्नल से रेडिसन चौराहे से गुजर रहा था, जिसे यातायात के आरक्षक सोनू प्रजापति 1907 द्वारा रोका गया। पीओएस डिवाइस की सहायता से वाहन के चेचिस नंबर से जानकारी निकाली गई। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि यह वाहन रावजी बाजार थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट अपराध क्रमांक 0145 दिनाँक 22 अप्रैल 2024 को पंजीबद्ध है। जिसमे वाहन मालिक द्वारा बताया गया था कि दिनांक 21.04.24 को रात करीब 09.00 बजे मैं टॉवर चौराहे से अपने घर अग्रसेन चौराहे होता हुआ जा रहा था रास्ते में शंकर बाग पुलिया के पास भंडारा चल रहा था तो मैने अपनी मोटर सायकल आईस्मार्ट स्पेलेन्डर मोटर साईकिल वाहन क्र. MP11 MQ 7116 रोड किनारे पुलिया के पास शंकरबाग इंदौर पर ताला लगाकर खड़ी कर भंडारे कि प्रसादी लेने चला गया। प्रसादी लेकर आधा घण्टा बाद वापस अपनी मोटरसायकल को खड़े किये स्थान पर देखा तो मेरी उक्त मोटर सायकल खड़े किये स्थान पर नही मिली। मैने अपनी मोटर सायकल को आसपास काफी तलाश किया नही मिली।
जब यातायात पुलिस द्वारा पीओएस मशीन से गाड़ी के सम्बंध में जानकारी निकाली जा रही थी इतने में मोटर साइकिल चालक गाड़ी को छोड़ कर रोबोट सर्विष रोड वाइन शॉप की तरफ भागा। तत्काल आरक्षक 1907 सोनू प्रजापति, आरक्षक 4332 सुमित, आरक्षक 2564 जितेंद्र तीनो ने दौड़ के पीछा कर पकड़ा। पूछने पर संदिग्ध ने अपना नाम नितेश बताया। वाहन व व्यक्ति को थाना खजराना बीट के सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रेखा सिंह सहित, उप निरीक्षक कैलाश जाट, आरक्षक 1907 सोनू प्रजापति, आरक्षक 4332 सुमित, आरक्षक 2564 जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।