नगर पालिका परिषद बड़वानी स्वच्छता में एमएसएमई ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर में स्वच्छता के लिए किये जा रहे नवाचारी प्रयोगों के अन्तर्गत एमएसएमई चेबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ऑफ इण्डिया के द्वारा रिसायकलिंग पब्लिक अवेरयरनेस कैम्पियन में उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर पालिका परिषद बड़वानी को एमएसएमई ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 28 अप्रैल 2025 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में निकाय के अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान और सी.एम.ओ. श्रीमती सोनाली शर्मा को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी से सम्मानित करते हुए एमएसएमई ग्लोबल अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर एमएसएमई चेम्बर ऑफ कामर्स ऑफ इण्डिया के चेयरमेन डॉ. इन्द्रजीत, घोष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद बड़वानी द्वारा नगर में जल जागरुकता के कार्यों व अमानक पोलीथीन की जप्ती और वेस्ट पोलिथीन को डोर-टू-डोर कचरा वाहनों संग्रहित कर निकाय ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर रिसाइकल कर ब्लाक पेवर तथा प्लास्टिक के गट्टे बनाये जा रहे है। जिन्हे इन्दौर की प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज को अनुबंध के आधार पर बेचा जा रहा है। भविष्य में निकाय की कार्ययोजना जिला मुख्यालय के आसापास के लगभग 10-15 किमी के दायरे की ग्राम पंचायतों की अमानक पोलीथीन के रिसाईक्लिग/प्रोसेस किये जाने की है। जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में अमानक पोलीथीन के लिए जनजागरुकता जागृत हो सकेगी। निकाय की इस उपलब्धी पर पार्षदगणों और कर्मचारियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी गयी।