बड़वानी; समग्र ई केवाईसी की स्थिति मे अपेक्षाकृत कार्य नहीं, सभी जनपद पंचायत सीईओ गांवों मे घर घर जाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करे और जिला पंचायत सीईओ इस कार्य की समीक्षा करें- कलेक्टर
कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

बड़वानी। रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय सीमा संबंधी लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय सीमा में तत्परता से निराकरण किया जाये। पिछले एक सप्ताह में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। सभी अधिकारियों को 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
जल गंगा संवर्धन अभियान की चर्चा करते हुए कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों से निरंतर कार्य करते हुए अभियान में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। जिले मे समग्र ई केवाईसी की स्थिति मे अपेक्षाकृत कार्य नही हो रहा है अतः सभी जनपद पंचायत सीईओ गांवों मे घर घर जाकर कार्य करवाना सुनिश्चित करे एंव जिला पंचायत सीईओ इस कार्य की समीक्षा निश्चित अंतराल पर करें।
जिले में राशन के पात्र हितग्राहियों की ईकेवाईसी की जानकारी के संबंध में समीक्षा कर कलेक्टर ने विकासखंड वार पेंडिग कार्याे की सूची निकालकर कार्य करने की आवश्यकता है। धरती आबा योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड कम बनाए जा रहे है जिसके लंबित प्रकरण पाटी एंव सेधंवा में अधिक है।अतः कैम्प स्थापित कर समग्र ईवाईसी एंव आयुष्मान कार्ड बनाए जाए।
जिले में ग्रीष्मकल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु पीएचई विभाग को निर्देशित किया की जिले में जिन स्थानों से भी पेयजल समस्या की शिकायतें आती है वहां स्वयं निरीक्षण कर पानी के अन्य स्रोतों और विकल्प व्यवस्था की जाए। स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में पेयजल हेतु शिक्षा विभाग एवं जनजाति कार्य विभाग एवं पीएचई विभाग के साथ समन्वय बनाकर सर्वे के बाद रिपोर्ट सभी एसडीएम से शेयर करें ताकि जमीनी स्तर पर कार्य किया जा सके।
प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत अपूर्ण कार्याे को पूर्ण करने हेतु स्कूल शिक्षा, सहकारिता, खाद्य, एनआरएलएम विभाग एसडीएम के साथ मिलकर समिति बना किए जा रहे कार्य की समीक्षा करें।
छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान किए जाने के संबंध में जनजाति कार्य विभाग ,पिछड़ा विभाग एवं प्राचार्य शहीद भीमा नायक कॉलेज को निर्देशित किया की सम्मिलित रूप से कार्य करते हुए समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए पोर्टल संबंधी समस्या हेतु पत्राचार के माध्यम से संबंधित उच्च विभाग को अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण करवाये।