सेवा सारथी संस्था की चौथी बैच के प्रशिक्षणार्थियों को किया सम्मानित

सेंधवा। सेवा भारती संस्था के द्वारा शहर के मोतिबाग क्षेत्र में निःशुल्क सिलाई एवं मेहंदी प्रशिक्षण केंद्र विगत लगभग डेढ़ वर्ष से संचालित किया जा रहा है। इस दरमियान लगातार चार माह तक चलने वाली चार सिलाई और मेहंदी बैच पूर्ण हो चुकी है। प्रत्येक बैच में लगभग 50 से 60 युवती एवं महिला प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण दिया गया है। सिलाई एवं मेहंदी केंद्र पर चौथी बैच के प्रशिक्षित होने पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. अश्विन जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि सेवा सारथी संस्था द्वारा जो निःशुल्क प्रशिक्षण दिया। इस कला का अपने जीवन में पूर्ण सदुपयोग करें और जरूरत पड़ने पर ऐसे ही जरूरतमंदों को आप भी निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करें ।
अंतिम बाला शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि परिवार के साथ-साथ समाज में भी अपना योगदान दें तथा विशेष रूप से युवतियों को बताया कि हमारी वेशभूषा पूर्ण रूप से शालीन होना चाहिए। इस अवसर पर संस्था की ओर से नवीन दादा गोयल, अंतिम बाला शर्मा, डॉ. अश्विन जैन एवं अखिलेश मंडलोई उपस्थित थे ।