सेंधवा। भगवान परशुराम जन्मोत्सव 29 अप्रैल को, प्रभातफेरी के साथ शाम को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

सेंधवा। मारवाड़ी ब्राह्मण समाज अपने आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मंगलवार 29 अप्रैल को बड़े उत्साह व धूमधाम से मनाएगा। समाज के पदाधिकारी एवं युवा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र दे रहे है। समाज के अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रातः प्रभातफेरी एवं शाम को शोभायात्रा निकलेगी। सुसज्जित रथ पर भगवान परशुरामजी विराजित होंगे। बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जावेगी। शोभायात्रा के समापन के पश्चात समाज जनों के लिए सहभोज का आयोजन रखा गया है। उन्होंने समाज के सदस्यों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की।
सुबह निकलेगी प्रभातफेरी-
प्रातः 6 बजे निवाली रोड़ परशुराम मंदिर से प्रारम्भ होकर जलाराम मंदिर, मोतीबाग चौक, सेठिया स्टोर्स, गणेश मंदिर किला गेट, राम मंदिर, श्याम बाज़ार, सत्यनारायण मंदिर मोतीबाग चौक होते हुए वापस परशुराम मंदिर पहुंचेगी। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
रामकटोरा मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा-
शाम 5 बजे रामकटोरा मंदिर से प्रारम्भ होकर श्याम बाजार, सत्यनारायण मंदिर, मोतीबाग चौक होते हुए निवाली रोड़ पर स्थित परशुराम मंदिर पहुंचेगी। महाआरती के पश्चात शोभायात्रा का समापन होगा।