सांवेर में 32 करोड़ की लागत से बनने वाली एमआर १० से एमआई १२ को जोड़ने वाली रोड का मंत्री तुलसीराम सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया भूमिपूजन
23 मास्टर प्लान सड़कों के एक साथ निर्माण का इंदौर बन रहा साक्षी, कुल 450 करोड़ की लागत से हो रहे ऐतिहासिक कार्य

सांवेर में 32 करोड़ की लागत से बनने वाली एमआर १० से एमआई १२ को जोड़ने वाली रोड का मंत्री तुलसीराम सिलावट महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया भूमिपूजन
23 मास्टर प्लान सड़कों के एक साथ निर्माण का इंदौर बन रहा साक्षी, कुल 450 करोड़ की लागत से हो रहे ऐतिहासिक कार्य
इंदौर।इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज विधानसभा सांवेर के वार्ड क्रमांक 19 में विशेष केंद्रीय सहायता के तहत प्रस्तावित एमआई-10 से एमआर-12 (ग्राम कुमैडी–भंगिया) को जोड़ने वाली नवीन रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 32 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित की जा रही है।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद संध्या जायसवाल, निगम के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
*राष्ट्रीय दुख के बीच सादगीपूर्ण शुभारंभ*
महापौर भार्गव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना में दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने कहा:
“यह भूमिपूजन विकास का प्रतीक है, परंतु वर्तमान समय में जब देश शोक में है, तब हम उत्सव नहीं, बल्कि संकल्प के साथ यह शुरुआत कर रहे हैं।”*
450 करोड़ की लागत से मास्टर प्लान की 23 सड़कें निर्माणाधीन*
महापौर ने जानकारी दी कि इंदौर शहर के मास्टर प्लान के तहत 23 प्रमुख सड़कों का निर्माण एक साथ प्रारंभ हुआ है, जिसकी कुल लागत 450 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा:
“इनमें से अकेले 100 करोड़ रुपए की सड़कें सांवेर क्षेत्र में बन रही हैं। यह इंदौर के इतिहास में पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे पर काम एकसाथ शुरू हुआ है।”*
जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में कदम
महापौर ने क्षेत्र में जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई पानी की टंकी का टेंडर स्वीकृत होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा:
“इंदौर की मौजूदा जनसंख्या के अनुपात में हमारे पास पानी की आपूर्ति आधी है। आने वाले वर्षों में 900 MLD पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य है, जिससे शहर की भविष्य की ज़रूरतें पूरी होंगी।”*
साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमा में शामिल 29 गांवों में विकास की गति तेज़ करने के लिए बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का संबोधन
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा:”देश आज आतंकी हमले से दुखी है, लेकिन भारत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध कठोर निर्णय लेने में सक्षम है। विकास और सुरक्षा दोनों में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।”उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है और इंदौर इसका सजीव उदाहरण है।मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि विकास कार्यों के दौरान ना किसी का घर जाएगा, ना किसी की जमीन।
सांवेर को मिल रही सुविधाएं,नवीन पुलिया व सड़कों का निर्माण,मुक्तिधाम और सामुदायिक भवनों का विकास, नई पानी की टंकी और संजीवनी क्लिनिक,स्कूलों का जीर्णोद्धार व पार्क निर्माण।
इन सभी कार्यों को लेकर मंत्री सिलावट और स्थानीय नागरिकों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को धन्यवाद और साधुवाद दिया।