बड़वाह। कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन….पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका,

कपिल वर्मा बड़वाह। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा हैं। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को आतंकवाद का पुतला व पाकिस्तान का झंडा जलाया।
शहर के मुख्य चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा और आतंकवाद का पुतला जलाया। विहिप-बजरंग दल के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने कहा कि आज खरगोन विभाग के 41 स्थानों पर पुतला दहन किया हैं, आतंकवादियों ने जाति पूछ नही,धर्म पूछ कर गोली मारी गई है, इससे संदेश साफ है कि उनको मारना किसको हैं, अब हिन्दुओं से भी एक आग्रह हैं की..बनिया, ठाकुर, ब्राह्मण, कुमार..यह सब छोड़ो और सब हिन्दू बन जाओ, और ऐसी देश विरोधी ताकतों को मुह तोड़ जवाब देने के लिए विहिप-बजरंग रोड़ कर खड़ा हैं।
जिला सह मंत्री रितेश कौशल ने का कि पाकिस्तान और कश्मीर में मौजूद स्लीपर सेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत हैं। उन्होंने पहलगाम में यात्रियों की पहचान जांचकर की गई हत्या की कड़ी निंदा की।
कहा कि कश्मीर घाटी में आज भी पाकिस्तान के इशारे पर काम करने वाले स्लीपर सेल सक्रिय हैं। इस दौरान विहिप-बजरंग दल नगर अध्यक्ष अर्पित किवे, प्रवीण बेरागी, नरेंद्र सोलंकी,निशांत सोनी, देशा मेराना, शुभम कोशल, कमल नायक आदि ओजुद थे।