मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न आयोजन

सेंधवा। अपर संचालन लोक शिक्षण भोपाल के पत्र के परिपालन में सीएम राईज विद्यालय में विभिन्न आयोजन कर जल बचाने हेतु संदेश दिया गया। स्कूलों छात्राओं ने आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा पहनकर मटकियों को सजाकर जल है तो कल है का संदेश दिया। प्राचार्य आशीष कुमार श्रीवास ने संगोष्ठी आयोजित कर जल को बचाने का संदेश दिया। साथ ही जल बचाने की शपथ दिलवाई। शिक्षक अनीश शेख के मार्गदर्शन में रंगोली चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जल गंगा मिशन के तहत विभिन्न आयोजनो में डॉ. संजीव निकुम, श्रीमती सुनीता सोलंकी और श्रीमती पूजा भदौरिया एवं संस्था के शिक्षकों का सहयोग रहा।