विविध
इंदौर चांदी – सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन
इंदौर चांदी - सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन

इंदौर चांदी – सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन
इंदौर।कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा रचित नृशंस हत्याकांड के विरोध स्वरूप में इंदौर चांदी सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन ने श्रद्धांजली सभा सराफा चौराहे पर आयोजित की गई।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हुक्म सोनी, अविनाश शास्त्री, बसंत सोनी ने बताया की पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निहत्ते टूरिष्टो पर नाम जाती पूछ कर निर्मम हत्या कर जघन्य अपराध किया है ।
इसकी व्यापारी एसोसिएशन कड़े शब्दों निंदा करता है। ऐसे दुरदांत अंतकवादियों सरे आम गोलियों से भून देना चाहिए। इनके आका पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।
इस अवसर पर पहलगाम शहीद दिवगत आत्मा को मोम्बती जलकर मौन श्रद्धांजली दी गई।
श्रद्धांजली सभा में अशोक शर्मा, निर्मल वर्मा सहित व्यापारी बंधु, दलाल बंधु सहित आम लोग शामिल थें।