मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; दोहन किए जाने से तालाब से छोड़ा पानी 10 बाद भी फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंचा, चंद दिनों का पानी शेष

-चिखली स्टॉप डेम का वॉल खराब करने से पानी छोड़ा नहीं जा रहा, गोताखोर बुलाए। -जल संकट से बचने को लेकर अध्यक्ष सहित नपा अधिकारी-कर्मचारी बहा रहे पसीन

सेंधवा। नपा द्वारा रलावती तालाब से छुड़वाया गया पानी 10 बाद भी फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच पाया है, वहीं इधर शहर की प्यास बुझाने वाले बारद्वारी बांध को पानी आपूर्ति करने वाले मेहदगांव स्थित बांध में अब मात्र पांच दिन का पानी शेष है। नपा द्वारा रलावती तालाब से 10 दिन पहले पानी छुड़वाया गया था ताकि समय पर पानी गोई नदी में बहते हुए बारद्वारी बांध पहुंच जाए, लेकिन गोई नदी के किनारे खेती करने वाले किसानों के द्वारा नदी से पानी का दोहन करने के कारण पानी समय पर बारद्वारी बांध नहीं पहुंच पाया है। इस नई समस्या से नगरपालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की चिंता बढ गई है। वहीं गोई नदी पर स्थित ग्राम चिखली व घुड़चाल के स्टॉप डेम को खोलने गए कर्मचारी ने मौके पर पाया कि चिखली स्टॉप डेम के चारों वॉल को ग्रामीणों ने खराब कर दिया है। जिससे समस्या बढ गई है। अब ओंकारेश्वर से गोताखोर बुलवाए गए है, जो पानी में नीचे उतरकर वॉल को खोलेंगे। उक्त वॉल खोलने पर ही पानी स्टॉप डेम से आगे बढेगा।

नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार रलावती तालाब से पानी लेने हेतु नपा द्वारा डेम से पानी छुड़वाया गया था। जिससे ग्राम चिखली, घुड़चाल के स्टॉप डेम को भरा जाना था। इसके बाद मेहदगांव स्टॉप डेम को भरा जाना था। रलावती से छोड़ा गया पानी 10 दिन बाद भी फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच पाने से नपा की चिंता बढ़ गई है। उपयंत्री व जल प्रभारी विशाल जोशी लगातार इस पर नजर रखे हुए है। डेम में पानी की स्थिति देखने हेतु जोशी के साथ प्रवक्ता सुनील अग्रवाल भी चिखली व घुड़चाल स्टॉप डेम का जायजा लेने पहुंचे। डेम के पास ही किसानों के मोटर पंप से पानी का दोहन किया जा रहा था। जोशी ने बताया कि रलावती तालाब से पानी छोड़ने के बाद चिखली स्टॉप डेम भरा गया। वहीं किसानों द्वारा पानी का दोहन करने के कारण घुड़चाल स्टॉप डेम पूरी तरह नहीं भर पा रहा था।
जिसकी वजह से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था। वहीं फिल्टर प्लांट में 5 दिन का पानी शेष रहने से नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व सीएमओ मधु चौधरी ने उपयंत्री विशाल जोशी को चिखली व घुड़चाल डेम से पानी छोड़ने के आदेश दिए गए। जब नपा की टीम चिखली स्टॉप डेम पर वॉल खोलने पहुंची तो पता चला कि वॉल खुल नहीं रहा है। कर्मचारियों ने स्टॉप डेम में गोता लगाया तो पता चला कि ग्रामीणों ने वॉल को नीचे से खराब कर रॉड में सरिया फंसा कर चारों वॉल खराब कर दिए है। जिससे नपा की चिंता बढ़ गई है। वॉल को नीचे से ही खोलना पड़ेगा। इसके लिए नपा सीएमओ ने वॉल खोलने हेतु ओंकारेश्वर से गोताखोर बुलवाए है। साथ ही एसडीआरएफ विभाग से ऑक्सीजन टैंक, मास्क व यूनिफार्म के संसाधन की मांग की है। जिससे गोतखोर के साथ नपा के कर्मचारी स्टॉप डेम के नीचे उतरकर वॉल को ठीक कर सके और स्टॉप डेम का वाल खोला जा सके। वहीं जोशी ने आशंका जताई है कि ग्राम घुड़चाल बैराज का वॉल भी खराब हो सकता है। उसे भी सुधारा जाएगा।

नपाध्यक्ष ने की अपील-
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने लोगों से विनती की है कि वे पानी के लिए संवेदनशील रहे। परेशानियां बहुत आ रही है। हमारी टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। हम पूरी कोशिश कर रहे कि जल संकट नहीं आए। किंतु कठिन समय में जनता भी हमें सहयोग प्रदान करे। हमने नगर में छः नए ट्यूबवेल खनन भी करवाए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!