बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। कलेक्टर के अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित, लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

बड़वानी। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों की समीक्षा कर शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक रूप से बंद कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण करने एवं लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए । लोक सेवा गारंटी में समय सीमा से बाहर होने वाले प्रकरण में आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

शासन की ओर से 30 मार्च से 30 जून तक चलाए जा रहे ‘‘ जल गंगा संवर्धन अभियान ‘‘ की समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय वार कार्यक्रम आयोजित करें तथा जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सम्मिलित करें। प्रतिदिन लक्ष्य अनुरूप कार्य करें एवं किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करें।

डॅगवेल रिचार्ज एवं खेत तालाब छोटी संरचनाएं होती हैं, लेकिन वर्तमान में इन कार्यों में प्रगति कम है । अतः सभी एपीओ एवं एई इन संरचनाओं के काम शुरू होने के 10 दिन के भीतर इन्हें पूरा करें। अमृत सरोवर के काम भी शुरू करवाएं। सभी जनपद पंचायत के सीईओ मनरेगा योजना अंतर्गत प्रचलित अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करें एवं पौधारोपण कार्य योजना हेतु साइट का चयन करके रखें। सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ समग्र ई केवाईसी में प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया ।

 

धरती आबा योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि शेष रह गये लोगों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाएं, सभी सीएचओ एंव एएनएम आदि इस और ध्यान दें अन्यथा काम में लापरवाही बरतने वाले को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया जाएगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!