बड़वानी। जिले में गर्मी के मद्देनजर नही हो पेयजल की समस्या, पेयजल की स्थिति पर सतत् नजर रखे।-कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर

बड़वानी। जिले में धीरे-धीरे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, अतः जल स्तर कम होने लगेगा। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में यह सुनिश्चित किया जाये कि कही पर भी पेयजल की समस्या न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में हेण्डपंप खराब होने की शिकायत मिलने पर तुरंत शिकायत का निराकरण किया जाये। साथ ही नगरीय क्षेत्रो में जल स्तर कम होने पर अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बाते सोमवार को पेयजल की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अनुभाग क्षेत्र में पेयजल की स्थिति पर सतत् नजर रखे। अगर कही से खराब पेयजल की शिकायत प्राप्त होती है तो उस जल स्त्रोत में क्लोरिनीकरण करवाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि कही से हेण्डपम्प में पानी बंद होने की सूचना मिलती है, तो तुरन्तु उस हेण्डपम्प का निरीक्षण कराकर उसमें आवश्यकतानुसार पाइप डलवाये जाये । जिससे ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध हो सके ।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।