भव्य ज्योतिष वास्तु दीक्षांत एवं विद्वत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
प्रदेश भर के 51 ज्योतिर्विद, धर्म शास्त्री समाज सेवी , चिकित्सा, साहित्य ,पत्रकारित के विद्वानों का हुआ विद्वत सम्मान ।

भव्य ज्योतिष वास्तु दीक्षांत एवं विद्वत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
* देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में ज्योतिष वास्तु के कोर्स हो सकते शुरू ।
* 51 विद्यार्थियों का हुआ दीक्षांत
* प्रदेश भर के 51 ज्योतिर्विद, धर्म शास्त्री समाज सेवी , चिकित्सा, साहित्य ,पत्रकारित के विद्वानों का हुआ विद्वत सम्मान ।
इंदौर। देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर में ज्योतिष और वास्तु के कोर्स को विचार करके शुरुआत करने पर विश्व विद्यालय के कुलगुरु डॉ राकेश सिंघई ने सहमति प्रदान की है। आयोजक संस्था के प्रमुख देवेन्द्र सिंह कुशवाह ज्योतिष वास्तु आधारित कोर्स को शुरू को लेकर अनुरोध किया जिसका सभी उपस्थित विद्वानों ने सहमति प्रदान की । इन कोर्स को विचार कर शुरू करने की सहमति प्रदान करने पर संपूर्ण ज्योतिष वास्तु जगत में हर्ष व्याप्त है। इस बात ने संस्था देवगुरुकुलम के आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बना दिया ।
आयोजन में विशेष अतिथि के रूप पधारें पं. योगेन्द्र मंहत ने तिथि और त्यौहार को एक रुपता देने और वार्षिक कैलेंडर बनाने का प्रस्ताव रखा जिससे तीज त्यौहार को लेकर आम लोगों में संशय न रहे। ज्योतिष पूर्ण विज्ञान है सूर्य और चंद्र इसके साक्षात् प्रमाण है और दीक्षांत के शास्त्रीय महत्व को भी प्रकट किया । अभिषेक बबलु शर्मा एम आईए सी सदस्य इंदौर ने ज्योतिष के बारे बताते हुए ज्योतिष की वैज्ञानिकता पर विचार प्रस्तुत किया । धार भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती ने ज्योतिष को सनातन का ज्ञान बताते हुए इसमें महत्व के बारे विस्तार से चर्चा की । आयोजन को विशेष रूप से माला सिंह ठाकुर संबोधित किया धर्म सनातन पर अपने व्याख्यान दिया। पं. संतोष भार्गव ने ज्योतिष के शास्त्रीय सूत्र प्रदान किया । यह आयोजन माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर यह आयोजन संस्था देवगुरुकुलम इंदौर के तत्वाधान में रविवारको होटल बडीज में सम्पन्न हुआ।
आयोजन देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर के कुलुगुरु डॉ राकेश सिंघई के मुख्य आतिथ्य और पं. योगेन्द्र महंत, पं. आचार्य रामचंद्र शर्मा वैदिक, अभिषेक बबलु शर्मा, एमआई सी सदस्य , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता माला सिंह ठाकुर , भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती, संगीता शर्मा के विशेष रूप से पधारे । संस्था में ज्योतिष और वास्तु का अध्ययन कर चुके 50 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान दीक्षांत समारोह के रूप में किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था द्वारा प्रदेश के ज्योतिष वास्तु, हस्तरेखा, चिकित्सा, पत्रकारिता, साहित्य आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्ध और विद्वानों,समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
आयोजन का संचालन करते हुए वरिष्ठ ज्योतिष एम के जैन ने अनुसार आयोजन में पधारें विद्वान ज्योतिष वास्तु का विज्ञान और नए विद्यार्थियों को ज्योतिष वास्तु आदि के गुढ़ रहस्य बताकर कर मार्गदर्शन दिया । आयोजन में प्रदेश भर आए विद्वानों ने हिस्सा लिया जिसमें अतिथि के रूप में महंत जुगल बाबा , रत्न विशेषज्ञ डॉ संतोष वाधवानी, लखमी चौधरी, विकासदीप शर्मा, डॉ राजकुमार अग्रवाल, पं हरिओम जोशी , पंकज शर्मा पाटनवाले ,अजय सोनी , डॉ डिंपल शर्मा, डॉ अशोक शास्त्री, साधिका अर्चना सरमंडल, दीपक राठौर आदि के रूप पधारें