सेंधवा। संतो पर अत्याचार नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
नीमच में जैन संतों पर हुए हमले के विरोध में सकल जैन संघ एवं वैश्य महासम्मेलन ने शांतिपूर्ण वाहन रैली निकाल एसडीएम को दिया ज्ञापन

सेंधवा। नीमच जिले की जावद तहसील के कछोला ग्राम में गत दिनों हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन संतों के साथ असामाजिक तत्वों ने प्राण घातक हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था।
जैन संतों पर हुए इस प्राण घातक हमले के विरोध में सेंधवा में बुधवार को एक शांतिपूर्ण वाहन रैली जैन मंदिर से निकली। यह वाहन रैली झांकी मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। रैली में सकल जैन संघ एवं वैश्य महासम्मेलन के सदस्यगणों ने संतो पर अत्याचार नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए।सकल जैन संघ एवं वैश्य महासम्मेलन तहसील सेंधवा द्वारा उन अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सेंधवा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मध्य प्रदेश शासन एवं स्थानीय प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
सरकारी भवनों में हो संतो के विश्राम की व्यवस्था-
ज्ञापन का वाचन करते हुए संघ संरक्षक बीएल जैन ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जैन संत संपूर्ण राष्ट्र में पैदल ही विचरण करते हैं। इनकी समुचित सुरक्षा एवं विश्राम व्यवस्था की जवाबदारी जैन समाज के साथ-साथ शासन की भी है। इसलिए राज्य सरकार के अधीन सरकारी स्कूल एवं जो अन्य इमारतें हैं, उन योग्य जगह पर जैन साधु साध्वीजी के विश्राम की अनुमति के लिए शासन स्तर से आदेश जारी करे एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
उक्त अवसर पर वैश्य महासम्मेलन तहसील सेंधवा द्वारा भी मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सेंधवा को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर वैश्य समाज के जिला संरक्षक राजेश गर्ग ने ऐसे घटना की निंदा करते हुए अपराधियो पर कठोर कार्यवाही की मांग की। साथ ही संत समाज की रक्षा के लिए शासन से निवेदन किया।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष अशोक सखलेचा, जैन मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष गिरिश लालका, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष योगेश पाटनी, जैन शोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एमके जैन, दिपक लालका, नंदलाल बुरड, महावीर सुराणा, परेश सेठिया, तेजस शाह, सुरेश बागरेचा, निलेश जैन, विजय जैन, डॉ अश्विन जैन, रोहित मोमाया, डॉ प्रतीक चोपड़ा, अभय नागड़ा सहित वैश्य महासम्मेलन तहसील सेंधवा अध्यक्ष मनीष मंडवोरा, मनोज कानूनगो, निलेश अग्रवाल, दिलीप मंगल, अंकित गोयल, पंकज गुप्ता, मनिष ठाकरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।