भगवान परशुराम जयंती पर इन्दौर में भव्य शोभायात्रा दि. 30 अप्रैल 2025 को

भगवान परशुराम जयंती पर इन्दौर में भव्य शोभायात्रा दि. 30 अप्रैल 2025 को
,इंदौर। सनातन एकता का होगा प्रदर्शन, । सनातन धर्म को शक्ति और एकता का प्रतीक भगवान श्री विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम को जयंती इस वर्ष इन्दौर में अभूतपूर्व उत्साह और भव्यता के साथ मनाई जाएगी। सर्व ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा आयोजित शोधाधावा जो इन्दौर की सबसे विशाल शोभायात्रा हो चुकी है, सनातन संस्कृति के गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। इन्दौर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के मुख्य पदाधिकारीयों ने इस शोभायात्रा के आयोजन और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की , लो ओंइस आयोजन में हजारों की संख्या में समाजजन इस शोभायात्रा का हिस्सा बनेगें, जो सनातन हिन्दू समाज की एकजुटता और अखंडता का संदेश देगी। उन्होंने कहा जिस प्रकार भगवान श्री राम केवल क्षत्रिय समाज के नहीं और भगवान श्री कृष्ण यादव समाज के नहीं बल्कि समस्त हिन्दू समाज के प्रेरणा स्त्रोत है, उसी तरह भगवान श्री परशुराम भी संपूर्ण सनातवियों के आराध्य हैं। हम सभी सनातन हिन्दू समाज से इस शोभायात्रा में शामिल होने का सादर आव्हान करते है, शोभायात्रा का मार्ग बापट बौराहे से प्रारंभ होकर आई टी आई रोड, हीरानगर थाने की ओर से मुडकर पुनः मंदिर पर समाप्त होगी। इसमें नासिक बोल, उज्जैन की भी महाकाल उमर मंडली, आदिवासी नृत्य, भगवान परशुराम से प्रेरित झांकियां, चलित भजन संध्या, बैंड, थोड़े और बग्गियां शामिल होगी, मातृशक्ति और संत समाज के नेतृत्व में यह यात्रा आगे बढ़ेगी। कार्यकर्ता पारंपरिक धोती-कुर्ता और महिलाए चुनरी ड्रेस कोड में भाग लेंगी। शोभायात्रा से पहले ब्राह्मण समाज और अन्य समुदायों की विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया जाएगा।
समापन पर भोजन प्रसादी वितरित होगी संगठन ने बल देकर कहा की यह शोभायात्राशास्त्र और शस्त्र के समन्वय से सनातन धर्म की एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करेगी