सेंधवा; 7 मण्डलों की नवीन कार्यसमिति की घोषणा

सेंधवा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय यादव द्वारा सेंधवा विधान सभा के लगभग 7 मण्डलों की कार्यसमिति की घोषणा की गई है। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के निर्देशानुसार तथा संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार एवं जिला अध्यक्ष अजय यादव की सहमति से 7 मण्डलों की नवीन कार्यसमिति की घोषणा की गई। जिसमें 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री, कोषाध्यक्ष, सहकोषध्यक्ष, कार्यालय मंत्री, सह कार्यालय मंत्री, आईटी सेल सोशल मीडिया प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी बनाए गए। कार्यकारणी में राहुल पवार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष गोविंद पांडे, मनोज कानूनगो, सुनील भिंडा, मुकेश चौधरी, ज्योत्सना अग्रवाल, किरण चौहान, महामंत्री रामेश्वर पालीवाल, सुनील शर्मा, मंत्री तरुण यादव, प्रकाश ठक्कर, नितेश अग्रवाल, ललित मालवे, विमला दरबार, नंदा गुर्जर, कोषाध्यक्ष चंदा संजय चौधरी, मयूर गर्ग सह कोषाध्यक्ष, अखिलेश पवार कार्यालय मंत्री, विक्की वर्मा सह कार्यालय मंत्री, अमित जोशी आईटी सेल सोशल मीडिया प्रभारी, अनूप जोशी मीडिया प्रभारी बनाए गए । इनकी नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।