सेंधवा अग्रवाल समाज महिला मंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, बेस्ट बेट्स वूमेन व बेस्ट बॉलर का खिताब भी जीता

सेंधवा। अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंधवा अग्रवाल समाज महिला मंडल की टीम ने भी हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में खेले गए मैच में बेस्ट बेट्स वूमेन व बेस्ट बॉलर का खिताब भी जीता।
अग्रवाल समाज इंदौर फाउंडेशन द्वारा पुरुष व महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें अग्रवाल समाज महिला मंडल की बहु बेटियों ने भी पहली बार भाग लिया। टूर्नामेंट में सेंधवा टीम ने दो मैच खेले। पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच हार जाने से वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। खेले गए मैच में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। बल्लेबाजी व गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेजल नंदकिशोर गर्ग को बेस्ट बेट्स वूमेन व गरिमा गोयल को बेस्ट बॉलर से सम्मानित किया गया। टीम की कप्तान सेजल गर्ग ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। हम ट्राफी नहीं जीत पाए किंतु हमारी टीम ने उत्साहित होकर अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारा पहला अवसर है कि हम बाहर जाकर खेले । हमारे खिलाड़ियों के पास बाहर खेलने का अनुभव नहीं होने से हमें मुश्किलें आई किंतु पहली बार में हमने एक मैच जीता है। आगे हम अच्छी तैयारी के साथ टॉपी जीतकर लायेंगे। इस दौरान अग्रवाल समाज महिला मंडल की ओर से ज्योत्सना अग्रवाल, रानी मंगल, रितु गोयल, मीना गर्ग, निधि अग्रवाल भी टीम के साथ इंदौर गई थी।
अग्रवाल समाज महिला मंडल सेंधवा टीम का नेतृत्व में सेजल गर्ग (कप्तान), चंचल मित्तल, सोनल गर्ग, गरिमा गोयल, नवांशी गोयल, पूर्वा गर्ग, मेघा गोयल, मनीषा मंगल, आरती अग्रवाल, काव्या गोयल, रंजिता गर्ग को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।