सेंधवा। लायंस कान्वेंट स्कूल में सायोनारा विदाई समारोह संपन्न

सेंधवा। लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2024-25 की कक्षा12वीं के विद्यार्थियों को अपने जूनियर साथियों के द्वारा यादगार भाव भीनी विदाई दी गई। सायोनारा विदाई समारोह की खास बात यह रही की कक्षा12वीं के विद्यार्थी लगभग 40 कारों और मोटरसाईकिल की रैली के साथ स्थानीय हेलीपैड से शहर भ्रमण करते हुए स्कूल परिसर में पहुँचे। जिसने पूरे वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। यह रैली खास तौर से सेंधवा नगर पालिका द्वारा चलाए गए जल संरक्षण अभियान के समर्थन में भी निकल गई थी। जिसमें इन विद्यार्थियों ने पोस्टर और बैनर हाथ में लेकर आम जनता से जल को बचाने की अपील की। इस रैली को सफल बनाने में प्रशासन का भी सराहनीय सहयोग रहा। रैली में लग्जरी और डेकोरेटेड कारों में विद्यार्थी पारंपरिक फेयरवेल परिधानों से मुस्कुराते चेहरे के साथ पहुँचे। जैसे ही कारों का काफिला स्कूल गेट के भीतर आया वहाँ मौजूद शिक्षकगण और जूनियर विद्यार्थियों ने उनका बैंड-बाजे और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने साथियों को आकर्षक स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर शर 12 वीं कक्षा के इन विद्यार्थियों ने भी यादगार रिटर्न गिफ्ट दिया। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए जूनियर साथियों द्वारा आकर्षक नृत्य-गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ रैम्प वाक का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र सौम्य पालीवाल,छात्रा वैष्णवी चौधरी, माही शर्मा, ने विद्यालय में अपने साथियों के साथ बिताए गए यादगार लम्हों को साझा किए। अनन्या सोनी ने कहा कि मैं अपने विद्यालय के प्रति दिल से कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ। यह वह स्थान है जहाँ हमने न केवल किताबी ज्ञान सीखा बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जीवन मूल्य भी यही से सीखे हैं। मैं हमारे व्यक्तित्व को गढ़ने वाले उन महान शिक्षकों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ। जिन्होंने हमें न केवल पढ़ाया बल्कि हमें समझा, सवाँरा और हर मोड़ पर हमारा साथ दिया। उनकी डाँट में भी प्यार छुपा था और उनके प्रोत्साहन में हमारे लिए प्रेरणा छिपी थी। उनके बिना हमारा जीवन का सफर अधूरा होता। इनके साथ ही विद्यालय के उप प्राचार्य एल.जे.गिरासे, फारूक शेख, प्रमोद पाटिल और शिक्षिका मेघना श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
फेयरवेल के इस आयोजन में मिस्टर फेयरवेल सियाफ खान और मिस फेयरवेल पलक धामोने रही। इसी प्रकार मिस्टर लायंस सौम्य पालीवाल और मिस लायनेस यशस्वी राठौर को चुना गया। इस अवसर पर लायन क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपने कौशल और बुद्धिमत्ता से विद्यालय को अनेक गौरवपूर्ण अवसर प्रदान किए हैं। आपका यह फेयरवेल लायंस कान्वेंट स्कूल के यादगार पलों में गिना जाएगा। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल सहित क्लब के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षरा मालवीया और दिव्या आर्य ने किया।