बड़वाह। नर्मदा वैली में हुआ ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन…रखा सेल्फी पॉइंट…

कपिल वर्मा बड़वाह। स्थानीय नर्मदा वैली इंटरनेशन स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें KG 2 के बच्चों का कक्षा 1 और कक्षा 5 के बच्चों का कक्षा 6 में प्रवेश पर ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।
जहां प्राइमरी और मिडिल कक्षा के बच्चो ने डांस, नाटक में भाग लिया। बच्चो के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया। अभिभावकों ने अपने अपने बच्चो के साथ सेल्फी भी ली।
इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर दृष्टि जैन, सुनील जैन, प्रिंसिपल अमिता शर्मा, संजय महाजन और स्कूल स्टाफ उपस्थित था। इस दौरान कार्यक्रम में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
डायरेक्टर दृष्टि जैन ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया की हमारे यहां हर महीने अब वर्क शॉप का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें हेल्थी फ़ूड बच्चो को भोजन में क्या लेना चाहिए। ऑर्गेनिक फूड की इस वर्कशॉप में बच्चों के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे।
संस्था के डायरेक्टर सुनील जैन ने बताया की हमारे यहां नीट और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी फ्री ऑफ कॉस्ट कोर्स ( नि शुल्क पाठ्यक्रम) के साथ इस वर्ष से शुरू किया गया हैं।