मुख्य खबरेसेंधवा
शहर पुलिस ने अपहृता बालिका को महाराष्ट्र से बरामद कर परिजनो को सौंपा

सेंधवा। 30 मार्च से घर से लापता अपहर्ता/गुमशुदा बालिका को शहर पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बालिका के परिजनों से व आसपास रिश्तेदारों से संपर्क कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश व पतारसी की। इसी क्रम में थाना सेंधवा शहर के प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री डावर के निर्देशन एवं एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर कार्यवाही की गई। तकनीकी माध्यमों से सुराग जुटाए गए और जांच में बालिका के महाराष्ट्र में मौजूद होने की जानकारी प्राप्त हुई। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा महाराष्ट्र -दोंडाईचा से ढूंढ कर बालिका को दस्तयाब किया गया और सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया।