रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंधवा की महिला टीम भी खेलेगी मैच
अग्रवाल समाज फाउंडेशन इंदौर की पहल

सेंधवा। महिलाओं का उत्साह व मनोबल बढ़ाने हेतु इन्दौर में अग्रवाल समाज फाउंडेशन द्वारा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहली बार सेंधवा अग्रवाल समाज महिला मंडल भी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। अग्रवाल समाज महिला मंडल द्वारा सेंधवा की महिला टीम का उत्साह बढ़ाने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की इस पहल के लिए शुभकामना दी। समाज अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ते हुए इंदौर में क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देगी कि कोई भी क्षेत्र महिलाओं के लिए सीमित नहीं है। इस अवसर समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
टीम के ग्यारह खिलाड़ी
टीम का नेतृत्व में सेजल गर्ग (कप्तान), चंचल मित्तल, सोनल गर्ग, गरिमा गोयल, नवांशी गोयल, पूर्वा गर्ग, मेघा गोयल, मनीषा मंगल, आरती अग्रवाल, काव्या गोयल, रंजिता गर्ग।