खरगोनचिकित्सामुख्य खबरे
बड़वाह। खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में घुसी बाइक…दो युवक घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। शहर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम छोटी बारूल के पास गुरुवार रात को सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से दो युवक घायल हो गए। जिन्हें 108 पायलट राहुल तवंर की मदद से बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया।
घायलों का नाम धर्मवीर पिता सुल्तान सिंह (34) एवं दयाल पिता राम सिंह (39) दोनों इंदौर निवासी हैं। दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद दयाल सिंह को इंदौर रेफर किया। बताया जा रहा हैं ट्राली के टायर पंचर जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली रोड़ पर खड़ी थी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
घायल ने बताया कि दोनों इंदौर से फाइनेंस के काम से रावत पलासिया आए थे। काम कर वापस इंदौर जा रहे थे। इस दौरान रोड़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से हमारी गाड़ी टकरा गई।