धारमुख्य खबरे

तेंदुओं की मौत पर सस्पेंस बरकरार, दो वन रक्षक निलंबित, प्रभारी रेंजर को दिया शोकॉज नोटिस

मांडू और बाग क्षेत्र में मृत मिले थे तेंदुए, अंगों को काटकर ले गए शिकारी धार

आशीष यादव धार

लगातार जिले में तेंदुआ पर हो रहे हमले व अंग काटने को मामला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं क्योकि लगातार शिकारी व तांत्रिक क्रिया करने वाले जिले में तेंदुआ के मूवमेंट देखकर उनका शिकार करने लगे हैं वहीं लगातार मांडू बाग, कुक्षी रेंज में इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही। वही जिले में शिकारियों के सक्रिय होने से वन्य जीवों को खतरा बढ़ गया है। पिछले दिनों मांडू और बाग में दो अलग-अलग तेंदुए मृत अवस्था में मिले थे। इनके पंजे और नाखून आदि गायब मिले थे। इससे क्षेत्र में शिकार की आशंका जताई जा रही है तो घटनाक्रम को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।

घटनाओं के एक जैसा उपयोग:
दोनों ही घटनाओं में समानता है। इससे आशंका है कि जंगल में शिकारियों की गैंग सक्रिय है और वे लगातार वन्य जीवों को अपने जाल में फांसकर शिकार कर रहे हैं। उधर, इस मामले में वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में धामनोद रेंज के वन रक्षक दिलीप पाटीदार बीटगार्ड को डीएफओ ने निलंबित कर दिया है। वहीं कमल सिंह बघेल डिप्टी रेंजर, विवेक पटेल रेंजर धामनोद को शोकाज नोटिस दिया है। वही बाग घटना में भी सचिन डोडवे बीटगार्ड निलंबित व रेमश पटेल डिप्टी रेंजर चिकापोटी, वैभव उपाध्याय रेंजर बाग,को नोटिस दिया है। इस संबंध में डीएफओ अशोक कुमार सोलंकी ने बताया कि तेंदुओं की मौत के मामले में विभाग जांच पड़ताल कर रहा है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की है। फिलहाल वन रक्षक धामनोद व बाग को निलंबित किया है और डिप्टी रेंजर को नोटिस जारी हुआ है।

जांच टीम आरोपियों से करीब:
वही मांडव तेंदुए के अंग काटने के बाद विभाग के डीएफओ काफी सक्रिय नजर आए। उनके द्वारा खुद मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया वही साथ सभी कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र में गस्त करने के लिए आदेशित भी किया है। वही डीएफओ ने जांच टीम बनाई जिसमें धार एसडीओ जांच दल में रखा गया था वहीं कर्मचारियों द्वारा लगातार जांच कर आरोपियों के आखिरी मोमेंट तक पहुंचने में सफलता हासिल करने वाली है। जल्दी ही उक्त घटना में लिप्त आरोपियों को विभाग द्वारा पकड़कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!