सेंधवा
सेंधवा। अंतिम काकड़ चबूतरे का स्थान बदला

सेंधवा। पुराने एबी रोड पर आंबेडकर कॉलोनी से हायर सेकंडरी तक नगरपालिका द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते आंबेडकर कॉलोनी में पुराने एबी रोड किनारे अंतिम काकड़ चबूतरे को हटाया गया है। उक्त अंतिम काकड़ चबूतरे को अस्थाई रूप से पुराने एबी रोड पर विद्युत कार्यालय के पास बनाया गया है। सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद स्थान तय कर स्थायी अंतिम काकडद्य बनाई जाएगी। बता दे शवयात्रा निकाले जाने के दौरान अंतिम काकड़ चबूतरे पर शव को रखकर परंपरागत क्रिया करने के बाद कंधा बदलकर शव को मुक्तिधाम ले जाया जाता है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निर्देश नपा सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने निरीक्षण कर विद्युत कंपनी कार्यालय के पास में अस्थाई चबूतरे का स्थान का चयन कर अस्थाई अंतिम काकड़ चबूतरा बनवाया है।